मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| हिदी फिल्म जगत के अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान की उनके नए कदम के लिए काफी सरहाना की।
अभिनेता ऋतिक रोशन ने सुजैन के इंस्टाग्राम पोस्ट को साझा किया जहां उन्होंने अपने नए कदम के बारे में घोषणा की थी।
उसने कहा, “ऊर्जा कभी झूठ नहीं बोलती। अपने आप को ऐसे लोगों के बीच रखे जो कि बहुत सकारात्मक हो, जिससे आप भी चमक उठेंगे और आप दुनिया को भी चमकते हुए देखेंगे।”
ऋतिक ने सुजैन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “सुजैन को बहुत-बहुत बधाई, यह अद्भुत था!”
इसके बाद उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर करते हुए लिखा, “सुजैन पर बहुत गर्व है! आप एक सुपरस्टार हैं।”
दोनों ने 13 साल तक शादी के बाद 2014 में अलग जिंदगी को चुना। ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक तमिल सुपरहिट फिल्म की हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ में दिखाई देंगे। ऋतिक फिल्म में वेधा की भूमिका निभाएंगे।