अमरावती, 26 जून (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है। वाईएसआरसीपी के एम विक्रम रेड्डी अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जी भरत कुमार से 66,000 मतों से आगे है।
16वें राउंड में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार 66,477 के बहुमत से आगे रहे। उन्हें 81,636 वोट मिले जबकि कुमार को 15,159 वोट मिले।
चार और राउंड होने के साथ, वाईएसआरसीपी एकतरफा मुकाबले में सीट बरकरार रखने के लिए तैयार दिखी।
नेल्लोर जिले की आत्मकुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ और रविवार को मतगणना हुई।
इस साल फरवरी में उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था।
सत्तारूढ़ दल ने गौतम रेड्डी के भाई एम. विक्रम रेड्डी को मैदान में उतारा है। कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।