पेरिस, 28 जून (आईएएनएस)| फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री ब्रिगिट बोर्गुइग्नन ने कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क लगाने की अपील की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा, मैं फ्रांस के लोगों से सार्वजनिक परिवहन में मास्क लगाने की अपील करती हूं।
बोर्गुइग्नन ने भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की।
मंत्री ने कहा, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जैसे रेलवे स्टेशन आदि में मास्क लगाकर आपको अपनी और दूसरों की रक्षा करनी होगी।
सार्वजनिक परिवहन में लगाए गए मास्क को 16 मई को पूरे देश में हटा दिया गया था।
देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को बीते 24 घंटों में देश भर में 17,601 नए कोविड 19 के मामले दर्ज किए गए।