जम्मू, 30 जून (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में गुरुवार को मानसून पहुंचा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में लगातार बारिश की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने एक बयान में कहा, मानसून गुरुवार सुबह जम्मू के मैदानी इलाकों में पहुंच गया, जिसके चलते जम्मू क्षेत्र में खास तौर से सुबह के समय तेज बारिश की उम्मीद है। बारिश 5 जुलाई तक होने की संभावना है।
इस बीच, बुधवार को श्रीनगर में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बारिश के कारण जम्मू में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।