भोपाल, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का क्रियान्वयन लगातार किया जा रहा है।
श्री चौहान ने यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यह बात कही। पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, भारतीय जनता पार्टी नेता सुमित पचौरी, राहुल कोठारी और भगवान दास सबनानी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में महात्मा गांधी के विचारों का क्रियान्वयन जारी है। महात्मा गांधी स्वच्छता को बहुत अधिक महत्व देते थे। यह गर्व का विषय है कि स्वच्छता में मध्यप्रदेश देश में प्रथम आया है। इंदौर को जहाँ स्वच्छता में कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, वहीं भोपाल को भी स्वच्छतम राजधानी का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। स्वच्छता का यह अभियान जारी रहेगा। बापू प्रकृति से प्रेम करते थे, इस क्रम में प्रदेश में वृक्षारोपण की गतिविधियां निरंतर जारी हैं।
श्री चौहान ने कहा कि हम गांधी जी के चिंतन और जीवन से प्रेरणा लेकर जन-कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। माँ-बेटी-बहन का सम्मान हमारे चिंतन और व्यवहार में समाहित है।