जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम एवं मढ़ोताल थाना पुलिस ने 9 नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से लाखो का माल भी जप्त करते हुए चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद किया वही मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी क्राइम समर वर्मा ने बताया कि जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा इन मामलों को लेकर कार्य किया जा रहा था जिसके बाद क्राइम ब्रांच और मढ़ोताल थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद की है पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई अमृत बर्मन और अंशुल बर्मन जो कि पहले भी जेल जा चुके हैं जिन्होंने जेल में ही इस तरीके की घटनाओं के लिए योजना बना ली थी और अपने साथ गणेश पटेल नाम के व्यक्ति को भी शामिल कर लिया था यह तीनों बदमाश जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।