गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार मोहल्ला में गुरुवार की रात दशहरा देखकर लौट रहे 20 वर्षीय जितेंद्र रैदास की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी की और पूरी रात चली धरपकड़ के बाद हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक का धक्का लगने की बात को लेकर विवाद होने पर उन्होंने युवक की हत्या की थी। इस संबंध में टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि किराना दुकान संचालित करने वाला मृतक जितेंद्र गुरुवार को अपने दोस्त दिलीप के साथ दशहरा देखकर लौट रहा था । कुम्हार मोहल्ला के पास पुरानी रंजिश के चलते अभिषेक उर्फ छोटू सोनकर, गौरव सोनकर एवं सुजल जैसवाल ने हमला कर दिया था, सी सी टीवी फुटेज के आधार पर 2 अन्य आरोपी सोनू कोरी और एक नाबालिक बालक को भी आरोपी बनाया गया है सभी आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे , मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को पुराना हाऊबाग स्टेशन के पीछे से पकड़ा गया।