जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित घाना के मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में 22 वर्षीय युवती के हत्या के मामले में पुलिस निर्मम हत्या करने वाले आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई लग्जरी कार की फोटो के आधार पर पुलिस ने बिहार से आरोपी के पार्टनर समेत दो को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं। वही पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि आरोपी अभिजीत पाटीदार ने शिल्पा झरिया की हत्या करने के अलावा जबलपुर के कुछ व्यापारियों और टैक्सी संचालक के साथ ठगी भी की थी। गल्ला व्यापारी मनीष के साथ इसने करीब 8 लाख रुपए और टैक्सी संचालक रवि कुमार के साथ 4 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी द्वारा पैसे लेकर माल की डिलीवरी करनी थी लेकिन उसे डिलीवरी नहीं की और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। बहरहाल पुलिस की आधा दर्जन टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है इसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं।