दत्त टाउनशिप की पहली मंजिल में रहने वाले क्लास 11 में पढ़ने वाले छात्र की आज पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम अंकित सिंह चौहान हैं, जो कि अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना के बाद गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। छात्र कब और कैसे पांचवी मंजिल में पहुंच गया है यह किसी को जानकारी नहीं है।
गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि अजय सिंह चौहान ने सूचना दी कि उनकी मौसी का बेटा दत्त टाउनशिप की पांचवीं मंजिल से गिर गया है जिससे उसकी मौत हों गई। पुलिस ने बताया कि अंकित बीते एक साल से अपनी मौसी दुर्गा चौहान के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था जबकि उसके माता माता भी तिलहरी में अलग रहते है। अंकित की मौत की सूचना मां-पिता को दे दी गई है।
थाना प्रभारी विजय परस्ते का कहना है कि यह भी जांच का विषय है कि मृतक अंकित सिंह चौहान जो कि पहली मंजिल में रहता था वह कैसे पांचवी मंजिल में पहुंच गया। गोरा बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज़ भेजकर जांच शुरू के दी है।