जबलपुर /शाहपुरा –जगह जगह अवैध रेत उत्खनन और परिवहन खुलेआम जिला एवं स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे जारी है। नदियों को बुरी तरह छलनी किया जा रहा है।जबलपुर के बरगी विधानसभा छेत्र में नर्मदा रेत खनन पूरी तरह रेत माफियाओं की तूती बोल रही है। ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते रेत ठेकेदार के हौसले बुलंद प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब तो खनिज माफिया लोग स्पष्ट कहने लगे हैं कि चाहे जो भी हो रेत एवं अन्य खनिज का अवैध कार्य करते रहेंगे। यही
कारण कि शासन की ओर से स्पष्ट कोई दिशा निर्देश नहीं है. बरगी विधानसभा के मगरमोहा, शीतलपुर ,मलकछर, भड़पुरा, झौजी, नीमखेड़ा ,सालीवाड़ा,कूड़ा, सुंदरादेही,पावला, मेरेगांव,चरगवां, धरतीकछार ,महगवां घाट से रेत निकली जा रही है अवैध रेत नाके लगाकर ट्रैक्टर हाईवा से टोकन में वसूली की जा रही राशि जहां नर्मदा नदी से खनन मैं चल रहे ट्रैक्टरों से ठेकेदार द्वारा 1200 की टोकन ले रहे है वही 7000 की टोकन हाईवा से ली जा रही है रॉयल्टी नहीं दे रहे ठेकेदार प्रशासन की मिली भगत से शहपुरा थाना अंतर्गत चल रही कई अवैध घाट एवं खदाने चल रही है वही बेलखेड़ा थाना अंतर्गत हाई कोर्ट से स्टे लगी हुई खदान सालीवाड़ा एवं ठूटा खदान में लगी हुई है टू टी आर मशीनो से रेत निकली जा रही है।
वही इस संबंध में राजस्व अधिकारी का कहना है की अगर अवैध रूप से अगर ऐसा हो रहा है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।