रांझी थाना अंतर्गत झंडा चौक में आज एक कुँए में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई, जहाँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने नगर निगम की टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया,वही कुँए में दलदल होने से नगर निगम को शव बाहर निकालने काफी दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद पंप के जरिए पानी बाहर निकलवाने के बाद शव को बाहर निकाला गया, जहा मृतक की पहचान सौरभ डेहरिया निवासी बाबू नगर के रूप में की गई है,
बताया जा रहा है की 3 दिन पहले सौरभ अपने घर से झंडा चौक में रहने वाले दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था जिसके बाद वह घर नही लौटा, जिसके बाद परिजनों ने सौरभ की गुमशुदा की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी।
वही आज दोस्त के घर से कुछ दूरी पर बने खेत के पास सौरभ की बाइक पड़ी हुई थी जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी ,वही पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए ,पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,
जहाँ संदिग्ध अवस्था मे मिले शव को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,वही बर्थडे पार्टी में गए दोस्तो से पुलिस पूछताछ में जुटी है।