बेलखेड़ा थानाक्षेत्र स्थित पावला ग्राम की एक 13 वर्षीय नाबालिग को क्षेत्र के ही रहने वाले 25 वर्षीय अशोक मल्लाह द्वारा अपहरण कर लिया गया और डेढ़ माह तक वह उसके साथ दुष्कृत्य करता रहा। वही बालिका को आरोपी ने डरा धमकाकर कोर्ट में बयान भी दर्ज करवा दिये गये। इस आरोप के साथ आज पीडि़त परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल को एक ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पर कडी कार्रवाई की मांग की है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए लड़की के पिता मल्लू केवट ने बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाले अशोक मल्लाह द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया गया था और डेढ माह तक अपने साथ रखकर दुष्कृत्य करता रहा। पीडि़त परिवार द्वारा बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी वही उनकी बेटी को जब दस्तयाब किया गया तो पुलिस ने इस बात की जानकारी बच्ची के परिजनों को नहीं दी और न ही उसका मुलायजा कराया। वही पुलिस ने न्यायालय के समक्ष बच्ची के बयान भी दर्ज करा दिये। पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपी से मिलीभगत कर मामले को रफा दफा किया गया है वही इन्होने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले को लेकर एक बार फिर बालिका के बयान दर्ज कराने की मांग की है।
बाईट मल्लू केवट, लड़की का पिता
बाईट शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण