गोरखपुर में आज अवैध रूप से शराब परोसने वाले रेस्टोरेंटस् पर पुलिस की तिरछी नजर पड़ी जहां खाने पीने की चीजों के साथ ही आबकारी अधिनियम के विरुद्ध बार संचालित किया जा रहा था पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट में छापा मारते हुए बड़ी संख्या मेंअवैध रूप से रखी हुई शराब की बोतलें मिली वही मौके पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कुछ रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने कटंगा स्थित बार-बे क्यू, इंडियन फ्लेवर रेस्टोरेंट, फिस्टारा लांच नामक तीन रेस्टोरेंटस् में छापामार कार्रवाई की। जहां पर पुलिस ने देखा कि खाने पीने की सामग्रियों के साथ ही शराब भी परोसी गई थी। वहीं पुलिस को रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें भी मिली हैं। जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट्स मालिकों सहित रेस्टोरेंट्स मैनेजरों के ऊपर भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शहर भर में चल रहे रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसे जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस भी लगातार ऐसे रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई शुरू कर चुकी है