फिल्मों से प्रभावित लोगों की किसी हीरो के प्रति दीवानगी कोई नई नहीं, इन दीवानों के अक्सर ही करामात सामने आते रहते हैं। ऐसे ही दीवाने इस समय जबलपुर में चर्चा का विषय बने हुए हैं जो मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान के दीवाने हैं। जबलपुर के समीर कि सलमान खान के प्रति दीवानगी की हद यह है, कि वह सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें विश करने मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं और वह भी साइकिल से। समीर का कहना है कि वहमुंबई की यात्रा साइकिल से दिन में करेंगे और रात्रि में विश्राम के बाद दिन में फिर यात्रा। लगातार चला साइकिल चलाकर उन्हें 27 दिसंबर को मुंबई पहुंचना है और अपने प्रिय अभिनेता सलमान खान को सामने खड़े होकर जन्मदिन की शुभकामना देना उसका सपना है, जिसे वह पूरा करने जा रहा है। समीर ने बताया कि वह डांस करता है जिस कारण फिल्मों के प्रति उसका लगाव अधिक है और सलमान खान से वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। उसने सलमान खान का चेहरा जहां टैटू से अपने सीने में गुदवाया है, वही पलकों पर सलमान खान लिखवाया है और गले में पडी माला के प्रत्येक मोती में सलमान खान लिखा हुआ है। समीर का कहना है कि इसके पूर्व उन्होंने सलमान खान को उनके घर के बाहर के बालकनी में खड़े देखा था, अब दोबारा मौका मिल रहा है कि वह सलमान खान को सामने से देखेगा