कबीरधाम 23 दिसम्बर, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दो महिलाओं समेत चार लोगो की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से अस्थि विसर्जित कर वापस लौट रहे लोगो की कार आज भोर में जिले की चिल्फी घाटी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन लोगो की मौके पर ही जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की हैं।उन्होने अधिकारियों को पीडित परिवारों को नियमानुसार आर्थिक मदद का भी निर्देश दिया हैं।