भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के अनिल सिंह मोनू और कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इनके द्वारा मांग की गई है की तिलवारा चरगवां मार्ग पर स्थित उमरिया क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं।लेकिन यहां पर आने वालों को असामाजिक तत्व से सामना करना पड़ रहा है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र का एकमात्र पहुंच मार्ग उमरिया डूंगरिया क्षेत्र है जहां पर लगातार यह असामाजिक तत्व वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। विगत कुछ माह पूर्व ही एक उद्योगपति परिवार के साथ ही लूट की घटना का प्रयास किया गया था। मामला बरगी थाना क्षेत्र में भी दर्ज है वही पदाधिकारियों ने बताया किअसामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की पांच से 6 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जिसके कारण उद्योगपति भी डरे सहमे हुए हैं जिन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की असामाजिक तत्वों पर तत्काल ही लगाम लगाकर क्षेत्र के उद्योगपतियों को राहत प्रदान की जाए।