बहराइच में चकिया वन परिक्षेत्र के पास एक बाघ ने 12 साल की एक बच्ची को मार डाला। जिगनिया गांव के तोताराम चौहान की बेटी अंजनी अन्य ग्रामीणों के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल के पास सरयू नहर पर गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया।