भोपाल, 25 दिसंबर | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके योगदान का स्मरण किया। अटलजी को आदरांजलि देने के लिए अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि अटल जी राष्ट्रवादी चिंतक, सफल प्रशासक, लेखक, देशभक्त और संवेदनशील समाजसेवी भी थे। प्रदेश में अटलजी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। ग्वालियर में उनके जन्म-दिवस पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर में ऐसा स्मारक बनाया जाएगा जो प्रेरणा देने कार्य करेगा। अटल जी के आदर्शों के अनुरूप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है।