जबलपुर पुलिस ने देर रात शहर के विभिन्न होटलों और दांबों में छापामार मारते हुए शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई की है।ओमती थाना क्षेत्र स्थित 70mm और गोरखपुर थाना क्षेत्र के जायका रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देते हुए मौके पर पाया कि रेस्टोरेंट में बार का लाइसेंस न होने के बावजूद भी यहां पर शराब परोसी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला कायम कर दिया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष के पूर्व शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट सहित ढाबों में आकस्मिक छापे मारे जा रहे हैं। जिसके पीछे उद्देश्य है कि अवैध रूप से यहां पर पिलाई जा रही शराब को रोका जा सके। इसके साथ ही संजय अग्रवाल ने बताया कि क्योंकि नववर्ष आने वाला है ऐसे में युवाओं की फौज शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाकर दुर्घटना का शिकार होती है। वही इन घटनाओं में लोगों की जानें भी जाती हैं। जिसको रोकने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
श्री अग्रवाल का कहना है कि नव वर्ष में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं मैं ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि शराब पीकर वाहन चलाया जा रहा था। जिसके चलते जहां वाहन चालक अपनी जान गंवाते हैं वहीं इनकी चपेट में आने वाले आमजन भी हादसे का शिकार होते हैं। जिसे रोकने के लिए जबलपुर पुलिस कृत संकल्पित है और लगातार ऐसे अभियान चलाकर इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत है।
वाइट संजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक