जबलपुर समेत मध्य भारत महाकौशल क्षेत्र को पहला संपूर्ण हार्ट हॉस्पिटल मिला है जहां हृदय रोग से संबंधित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ जबलपुर के राइट टाउन इलाके में हुआ है जहां सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज पटेल एवं डायरेक्टर अंकित पटेल के नेतृत्व में मध्य भारत की सबसे बड़ी व अनुभवी कार्डियक टीम के द्वारा हृदय रोग की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की समस्याओं का समाधान करके उनका इलाज किया जाएगा यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें 24 घंटे है रोग से संबंधित आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध है ,जैसे एंबुलेंस ऑपरेशन थिएटर, कैथ लैब मॉडलर कार्डिक ऑपरेशन थिएटर आदि की सुविधा इस हॉस्पिटल में होगी जहां जबलपुर समेत पूरे महाकौशल के नागरिक हृदय रोग की समस्याओं को लेकर शहर और मध्य प्रदेश से बाहर जाकर इलाज कराते थे पर अब मरीजों का बेहतर इलाज गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल जबलपुर में किया जा सकेगा वही मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कम बजट में यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा,जहाँ शुभारंभ अवसर पर जबलपुर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हुए।