बरगी थाना क्षेत्र में गुप्ता डेयरी फॉर्म में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुई आरोपी प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि पूछताछ में प्रेमचंद ने बताया कि मृतक सुनील पटेल का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते उसका घटना की रात में विवाद हुआ था। जिसके बाद प्रेमचंद ने पास में पड़े बांस को उठाकर सुनील पटेल पर घातक वार कर दिए। जिससे सुनील पटेल बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। जिसके बाद प्रेमचंद द्वारा सुनील पटेल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद प्रेमचंद साकेत अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया। सुनील पटेल के परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए गुप्ता डेयरी फार्म पहुंचे जहां उन्होंने गेट के पास सुनील पटेल को पड़ा देखा उन्होंने जांच की तो सुनील पटेल की सांसे थम चुकी थी जिसके बाद परिवार ने बरगी पुलिस को घटना की सूचना दी। दौरान जांच के मृतक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमचंद की सरगर्मी से तलाश कर प्रेमचंद उर्फ बबलू साकेत ग्राम पाली जिला रीवा में दबिश देते हुये प्रेमचंद साकेत उम्र 45 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये थाना बरगी लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि प्रेमचंद को शंका थी कि उसकी पत्नि की अवैध सम्बंध सुनील पटेल से हैं, घटना की रात को प्रेमचंद अवैध सम्बंध की शंका को लेकर अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर रहा था, उसी समय सुनील पटेल दूध लगाने डेरी पहुंचा एवं प्रेमचंद को मारने से मना किया। तो प्रेमचंद सुनील से विवाद करने लगा, जिस पर सुनील पटेल ने 2-3 बांस के डण्डे प्रेमचंद को मार दिये तो प्रेमचंद ने गुस्से में आकर बांस का डण्डा छुडा लिया और सुनील पटेल के साथ मारपीट करने लगा, सुनील पटेल बेहोश होकर गिर गया। तो प्रेमचंद ने हाथ से गला दबाकर सुनील पटेल की हत्या कर दी और भाग गया। प्रेमचंद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 बांस के डण्डे, घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त करते हुये प्र्रेमचंद साकेत को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये मृतक का मोबाईल दस्तयाब करने हेतु न्यायालय से अनुरोध कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।