गोरा बाजार थाना अंतर्गत तिलहरी क्षेत्र में विजन महल के सामने लगे पार्किंग में एक अज्ञात युवक की लाश देखकर सनसनी फैल गई आम नागरिक ने बताया कि सुबह की समय मॉर्निंग वॉक लिए जा रहे थे तभी विजन महल के सामने गाड़ी रखने की जो पार्किंग बनी है वहां पर एक युवक की लाश पड़ी है तभी आम नागरिक ने गोरा बाजार थाने में सूचना दी वहां के लोगों का कहना है कि रात के समय पार्किंग में जो गाड़ियां खड़ी होती है उसके ऊपर से चलकर निकल गई है जिससे कि उसकी आंख बाहर आ गई थी गोरा बाजार पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी जेब में मोबाइल एवं घर का पता मिला जिसका नाम वीरेन्द्र मरावी निवासी देवगांव थाना मोह गांव जिला मंडला का रहने वाला है पुलिस ने विवेचना में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है