पनागर थाना पुलिस ने डकैती की तैयारी में जुटे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने 2 दिनों पूर्व परियट क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन इस बार डकैती की योजना बनाते हुए पनागर पुलिस द्वारा दबोच लिए गए। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि, पनागर थाना प्रभारी विजय अंभोरे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी, कि पनागर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में छुपे हुए हैं। जिसके बाद पनागर पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के नाम सौरभ दीक्षित, गौरव दीक्षित, छोटू उर्फ अभिषेक, विकास उर्फ पिंटू और साहिल डेनियल है। वहीं आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से रॉड,बका और चाकू जैसे हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है, कि वे लोग लूट डकैती की घटना को अंजाम देते थे और परियट में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट उन्होंने ही की थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटा हुआ मोबाइल और 10 हजार नगद रकम भी आरोपियों से बरामद की है। वही पुलिस अब पकड़े गए युवकों से अन्य वारदातों की जानकारियां प्राप्त करने में जुटी हुई है।