नव वर्ष के पूर्व शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसे जाने को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है।जिसको लेकर देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने गोरा बाजार थाना अंतर्गत आने वाली एम्पायर टाॅकीज के पास रेस्टोरेंट छापामार कार्रवाई करते हुए स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान रेस्टोरेंट में किसी प्रकार की शराब तो नहीं परोसी जा रही थी, मगर ग्राहकों द्वारा अपने पास से शराब लाकर यहां पी जा रही थी। जिन्हे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल का कहना है, कि नये वर्ष के पूर्व किसी भी स्थिति को रोकने के उद्देश्य को लेकर जिले की होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों को जल्द बंद करने की सलाह दी गई है। ताकि समय पर लोग घर पहुंच सके। इसके साथ ही ढाबों, रेस्टोरेंट्स और होटलों में शराब परोसे जाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष की पूर्व होने वाली शराब खोरी के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा में थाना प्रभारियों और आला अधिकारियों की बैठक हुई ली थी जिसमें उन्होंने आदेशित किया था, कि शहर के जिन होटलों ढाबों और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है उन पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाए इसके चलते जिले घर में पुलिस सक्रियता से कार्रवाई को अंजाम दे रही है