जबलपुर के रसल चौक स्थित एक होटल में पार्टी मना रहे युवक पर आज्ञात 4 युवकों ने गाड़ी के सलेन्सर लगने की बात को लेकर मारपीट हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडी मदार टेकरी निवासी मोहम्मद राजा कुरैशी अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था तभी सड़क किनारे कुछ आज्ञात युवक किसी अन्य युवक से गाड़ी के सलेन्सर लगने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे। तभी राजा कुरैशी अपने दो दोस्तों के साथ होटल से नीचे आ रहा था तभी सड़क पर खड़े आज्ञात युवकों ने राजा को मारना शुरू कर दिया सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी जिससे राजा कुरैशी जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। घटना की जानकारी थाना ओमती में दी गई । परिजनों को खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल विक्टोरिया से राजा कुरैशी को आटो रिक्शा में बैठाकर थाना ओमती पहुंचे घायल हुए युवक को देखते हुए थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश में ओमती पुलिस जुटी।