आज दिनांक 29/12/22 को जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमे…
1. एलएलबी पाठ्यक्रम में परीक्षा कॉपी का पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने
2. पिछले डेढ़ वर्षो से स्क्लोरशिप से छात्र वंचित
3. पिछले 3 महीनो से एलएलबी पाठ्यक्रम के रिजल्ट घोषित न होने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि…
क्रमांक .1 एलएलबी पाठ्यक्रम में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र परीक्षा कॉपी का पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया न होंने के कारण छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा , क्युकी कभी कभी परीक्षा कॉपी चेकिंग के दौरान गलत चेक हो सकती है , और छात्र पास होने के वजह फेल हो जाते है , और उस छात्र के पास कोई रास्ता नहीं होता है पुनर्मूल्यांकन का , कॉपी चेक करने वाला भी एक मानव है , और गलती हर किसी से हो सकती है , लेकिन गलती सुधार करने का कोई न कोई रास्ता होना जरूरी है , दूसरी तरफ यदि देखा जाए तो किसी एक व्यक्ति को मनमाने तरीके से कॉपी चेक करने का अधिकार मिल रहा है , जिससे किसी भी छात्र का भविष्य खराब हो सकता है , और सिर्फ एलएलबी में यह प्रिक्रिया नहीं है , बाकी लगभग सभी पाठ्यक्रम मंर यह प्रिक्रिया होती है , और बल्कि बीए एलएलबी में भी पुनर्मूल्यांकन प्रिक्रिया होती है , तो एलएलबी में क्यों नहीं होती है , और ये प्रिक्रिया पूर्व में भी होती थी , जिसका लाभ अनेक छात्र को मिला है , जो की अब कुछ साल पहले से बंद कर दी गई , अब सिर्फ रिटोटेलिंग होती है , पुनर्मूल्यांकन न होने का नुकसान हमने पिछले एग्जाम में देखा है , जहा तीसरे सेमेस्टर में एक ही सब्जेक्ट में लगभग 65 प्रतिशत छात्र को फेल किया गया जिसका छात्रों द्वारा विरोध किया गया लेकिन पुनर्मूल्यांकन प्रिक्रिया न होने के कारण छात्रों को एटीकेटी की परीक्षा देना पढ़ रही है , कई छात्र का भविष्य खराब हो गया है , भविष्य में किसी छात्र के साथ अन्याय न हो, प्रकृति न्याय को ध्यान में रखते हुए पुनर्मूल्यांकन शुरू किया जाए , यादि कोई छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होता है , तो उसका पूरा अधिकार है की वह रिवॉल्यूशन करवा सके ,
क्रमांक. 2 . एलएलबी पाठ्यक्रम के स्टूडेंट की स्कॉलरशिप पिछले डेढ़ साल से नहीं आई है , जिसके के कारण छात्र को आर्थिक समस्या का सामना करना पढ रहा है , क्युकी महाविद्यालय द्वारा पात्र छात्रों को भी फीस के लिए दबाव बनाया जाता है की फीस जमा करे नहीं तो एग्जाम फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा । जो छात्र स्कॉलरशिप के भरोसे ही पढ़ाई कर रहा है वह छात्र कर्ज लेकर फीस का भुगतान कर रहा ।
क्रमांक .3 एलएलबी पाठ्यक्रम के छात्र के रिजल्ट पिछले 3 से 4 महीने से रुके पड़े है , पूरा विश्विद्यालय छुपी मार कर बैठा हुआ , रिजल्ट घोषित न होने के कारण छात्रों का सैशन ढेरी से कंपलीट हो रहा है और वर्तमान में दिसंबर माह में जो सेमेस्टर का एग्जाम हो जाना था , अभी तक पीछले एग्जाम का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है , यादि सेशन लेट होता है और छात्र का नुकसान होता है तो उसका जवाबदार कौन होगा ।
अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतवानी दी।
जिसमे आज अंकुश चौधरी , आकाश तिवारी , शिशिर बनर्जी , देपेश गिरी , शुभांशु सिंह , शुभम प्रजापति , राहुल अग्रिया , रोहित कुक्रिल , वर्धमान सिंह , रेहान खान , मोहित पियासी , मोहम्मद फजल , ग्रीस मराठा , राशिद खान , प्रियंक खरे , आनंद सिंह , ख्वाजा जी , रोहित गुप्ता , श्रीमती शिल्पी जी , अब्राज , आयुष गुप्ता ,सौरभ सोनकर , दिनेश चक्रवर्ती , सादिक खान , इमरान खान , अतुल अहिवार उपस्थित रहे|