नए वर्ष के आगमन पूर्व ही शहर के अवैध शराब माफिया सक्रिय हो चले हैं वही पुलिस भी लगातार इन पर नजरें जमाए हुए हैं जिसके चलते रोजाना ही अवैध शराब सहित तस्कर दबोचे जा रहे हैं इसी कड़ी में जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के घर पर छापा मारते हुए मौके पर भारी मात्रा में देसी शराब जप्त की है, वहीं पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गली नंबर 3 निवासी राज यादव, अशोक गुप्ता, आदर्श तिवारी और विकास नायक नए वर्ष में अवैध शराब बेचने के उद्देश्य को लेकर भारी मात्रा में देसी शराब इकट्ठे किए हुए हैं. जिस पर क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट थाना पुलिस ने छापा मारा तो राज यादव के घर बाथरूम में 12 पेटी देशी मसाला शराब और एक पेटी देसी प्लेन शराब मिली। पुलिस को देखते ही आरोपी भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस को विकास नायक नामक युवक को दबोचने में सफलता हासिल हुई, वही तीन आरोपी पुलिस से बचने में कामयाब हो गए। पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए मामला दर्ज कर फरार तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।