पड़वार से बरेला की ओर जाने वाले मार्ग की दुर्दशा ऐसी है कि उस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है जबकि इस मार्ग पर स्कूल और कॉलेज के बच्चे रोजाना सफर करते हैं अगर किसी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाए तो एंबुलेंस भी समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचती पहले तो हमें मेट्रो की सौगात भी मिली थी परंतु मार्ग खराब होने के कारण यह सेवा भी बंद कर दी गई जनपद सदस्य सत्येंद्र कुमार गर्ग का कहना है इसकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से कई बार की लेकिन प्रशासन के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं मार्ग खराब होने के कारण हादसे का भय बना रहता है प्रदेश के मामा का कहना है कि हमारे यहां की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी हैं मेरा मामा से कहना है एक बार वह पड़वार मार्ग पर आकर देखें मीरा प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए जिससे आने जाने वाले लोगों को आसानी हो सके।