गढ़ा थाने में पहुंची मेट्रो बस में बैठे यात्रियों और मेट्रो बस कंडक्टर के बीच विवाद होता रहा। जिन यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचना था वह देर होने के चलते मेट्रो बस चलाने की मांग कर रहे थे, वही बस का कंडक्टर मेट्रो बस वहां से आगे ना बढाने की ज़िद ठाने था। दरअसल इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मेट्रो बस के चालक की यात्रियों में शामिल जेबकतरे द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया जाना था, जिसके बाद मेट्रो ड्राइवर ने मेट्रो बस को सीधे ले जाकर गढ़ा थाने में खड़ा कर दिया और मामले की शिकायत पुलिस से करने पहुंच गया। इस बीच बस में मौजूद सारे यात्री भी रोक लिए गए थे। जिनकी तलाशी लेने को मेट्रो बस का कंडक्टर उतावला हुआ जा रहा था। बस कंडक्टर राहुल ठाकुर ने बताया कि किसी पॉकेटमार ने टिकट काटते वक्त उसकी जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया है,उसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचा है। काफी देर तक परेशान होने के बाद यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए बस में सवार लोगों को शांत कराकर बस कंडक्टर की खबर लेते हुए यात्रियों से खचाखच भरी बस को लेकर जब सवाल किए तो बस कंडक्टर भी शांत हो गया और चुपचाप बस को लेकर आगे निकल गया।