बेलखाडू के नरेंद्र पुर में किसानों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है,जहाँ किसानों की बही का दुरुपयोग कर उसमें से करोड़ो रूपये का लोन ले लिया गया,वही पीड़ित किसानो को जब इस बात का पता लगा की सहकारी समिति में पदस्थ भारत भूषण के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है तो उनके द्वारा तहसीली में शिकायत की गई लेकिन भारत भूषण को सिर्फ निलंबित कर दिया गया और उसके विरुद्ध किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नही की गई,
वही पीड़ित किसान आशीष सिंह अपने और साथी किसानों के साथ हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचा,
जहा आशीष सिंह ने बताया की भारत भूषण के द्वारा किस प्रकार से गरीब किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड से राशि निकाल ली गयी लगभग 50 से 60 किसानो की 1 करोड़ से ज्यादा की राशि भारत भूषण ने गबन करली,जिसकी शिकायत सभी जगह की गई लेकिन अबतक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही उसके विरुद्ध नही की गई,क्योंकि जालसाज भारत भूषण अपने राजनैतिक सरंक्षण के चलते अधिकारियों पर भी दबाव बनाता है।