फूटाताल में स्थित एकमात्र मैदान में डम्प हो रहे कचरे को लेकर आज क्षेत्रीयजनों का गुस्सा जमकर फूटा इस दौरान उन्होने क्षेत्रीय पार्षद को भी मौके पर बुलवा लिया और यहां पर व्याप्त अनियमितताओं को दिखाया। क्षेत्रीयजनों के अनुसार फूटाताल क्षेत्र में अब एकमात्र खेल का मैदान बचा हुआ है। लेकिन यहां पर विसंगतियां इतनी ज्यादा फैली हुई है कि यहां पर खेलने आने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है समूचे मैदान को कचराघर बना दिया गया है। वही मैदान के मुख्य द्वार पर लगाये गये लोहे के गेट को भी अज्ञात चोरों ने उखाडक़र चोरी कर लिया गया। वही मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि उनके द्वारा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को मुआयना करने के लिये बुलाया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियों के चलते क्षेत्र की बुरी दशा है। एक ओर जहां मैदान में कचरा डम्प किया जा रहा है वही लगातार चोरियों से भी जनता परेशान है। उन्होने स्थानीयजनों से सहयोग की मांग की है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।