जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत के गढिया मोहल्ला में आज शनिवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोड किनारे एक युवक का खून से सना हुआ शव बरामद किया गया। आरोपियों ने युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिसके चलते घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है।
एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी ने बताया कि शिवम ठाकुर पिता सुरेन्द्र सिंग ठाकुर 25 वर्ष गढिया मोहल्ला सिहोरा का निवासी है। जो रात को खाना खाकर घर से टहलने निकला था और वापस घर नहीं आया। इधर युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि रोड किनारे युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है, जिसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक के पेट और पूरे शरीर में चाकू से करीब 6 वार किए है। जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर शव को पीएम हेतु भेजा है। वही मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि पूरे मामले में कुछ संदेहियों पकड़ा गया है जिनसे पुलिस अभी पूछताछ की जा रही है वही कुछ संदेहियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा
बाइट भावना मरावी एसडीओपी सिहोरा