जबलपुर के पनागर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पिपरिया गांव में बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं ,गांव में करीब डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में बंदरों ने कई महीनों से डेरा जमाया हुआ है,बंदरों के कारण गांव वालों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है,यदि कोई घर से बाहर निकलता भी है तो हाथ में एक डंडा लेकर घर से निकलना पड़ता है कहीं कोई बंदर हमला न कर दे,गांव में अधिकतर खप्पर वाले मकान हैं और बंदरों को हुड़दंगी से पूरे कच्चे मकानों के खप्पर टूट गए हैं,ग्रामीणों की माने तो यदि घर का दरवाजा खुला छूट जाए तो बंदर घर के अंदर का सामान तक अस्त व्यस्त कर देते हैं,बच्चे हो या बुजुर्ग सभी के अंदर एक डर बना हुआ है की कहीं बंदर आकर हमला ना कर दे,गांव के लोगों ने वन विभाग और अन्य जिम्मेदारों को इस बात की जानकारी दी लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक बदरों को गांव से भगाने के लिए कोई भी प्रयास नही किया गया.