अवैध शराब के तस्कर भी कभी कभी आपस में भिड़ जाते है अपने एरियों को लेकर ठीक उसी तरह लड़ते है जैसे जानवर अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिये दूसरे जानवरों पर हमला कर जान लेने पर उतारू हो जाता है। ऐसा ही मामला बरगी क्षेत्र में देखने को मिला जब दो शराब तस्करों का गुट ऐसा भिड़ा कि रास्ते में ही उठा पटक शुरू हो गयी वही इस खबर में खास बात ये है कि इसमें से एक गुट बरगी के भाजपा नेता का भी है। बीच मार्ग पर चल रही उठा पटक के दौरान पुलिस भी पहुंची लेकिन पुलिस भाजपा नेता के दबंग के चलते मूक दर्शक बनी रही। दअरसल पूरा मामला ये है कि बीच मार्ग पर अवैध शराब तस्करी को लेकर दो गुट ऐसे भिड़े कि सड़क पर ही महाभारत शुरू हो गई। विवाद के दौरान शराब सड़क पर बिखर गई। बीच सक पर ही दोनों के गुटों में जमकर तू तू- मैं मैं होती रही। विवाद की खबर पाकर पर पुलिस का अमला भी पहुंचा पर वो भी नतमस्तक हों गया। मामला जबलपुर के बरगी नगर का है। जानकारी के मुताबिक अवैध शराब तस्करी के एक गुट को भाजपा नेता चला रहा था जबकि दूसरा गुट का मुखिया शराब माफिया। विवाद का वीडियो सामने आने के बाद अब एसपी ने इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कहीं है। बरगी नगर में अवैध शराब की तस्करी और बेचने को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है एक गुट का मुखिया भाजपा नेता गोलू है जबकि दूसरा शराब माफिया राकेश पटेल है। सड़क पर बिखरी शराब और विवाद का यह वीडियो एसपी के पास भी पहुंचा जिसके बाद अब एसपी ने कार्रवाई करने को लेकर बरगी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को फटकार भी लगाई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता के गुर्गे बाइक में शराब की तीन पेटी लेकर जा रहें थे जिन्हें कि बीच में दूसरे गुट के ल?कों ने रोक लिया। इस दौरान दोनों गुटों का विवाद हुआ जिस पर से कि शराब की बोतले स?क पर बिखर गई। दोनों ही गुटों के लोग बीच सड़क पर घंटों तक एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते रहें। इस दौरान शराब स?क पर बिखरी रही। विवाद की सूचना पर भाजपा नेता की स्कार्पियो में सवार होकर कुछ लड़के पहुंचे और जमकर गाली गलौच की, स्थानीय लोगों की सूचना पर बरगी नगर चौकी से आए दो पुलिस सिपाही ने शराब और बाइक को जप्त कर बरगी नगर चौकी ले आई और एक आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे थाने से ही ज़मानत दे दी।
अवैध शराब तस्करी को लेकर भिड़े दोनों गुटों का वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने उसे सीधे एसपी को भेज दे। वीडियो देखने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बरगी थाना प्रभारी और बरगी नगर चौकी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई साथ ही निर्देश दिए कि शराब माफियाओं के खिलाफ ना सिर्फ सख्त कार्रवाई की जाए बल्कि जो भी अवैध शराब बेचते मिलता है उन्हें पकड़ा जाए। वीडियो देखने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही है।वही पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा से बात की गयी तो उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्हे मिल चुकी है मामला दर्ज कर लिया गया है वही मामले को लेकर जांच करने के आदेश दिये गये है।