बरेला थाना अंतर्गत बीटीआई कालोनी मेला ग्राउंड में हुई 6 जनवरी को युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है जहाँ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की मेला ग्राउंड में 6 जनवरी को ओम झारिया नामक युवक का शव मिला था जिसके शरीर मे चाकुओं के चोट के निशान पाए गए थे,वही हत्या का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी,
वही पतासाजी के दौरान जानकारी लगी की बरेला के ही रहने वाले गगन कुलस्ते और रामा कुलस्ते से ओम झारिया का विवाद नवंबर में हुआ था,जिसपर ओम ने रामा के साथ मारपीट की थी,जिसके बाद से ही रामा कुलस्ते ने ओम झारिया को मारने की प्लानिंग बनाना शुरू करदी, वही 6 जनवरी को रामा कुलस्ते ने अपने भाई गगन कुलस्ते और दो अपचारी साथियों के साथ मिलकर ओम झारिया को मेला ग्राउंड में रात को रोका और उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया,जिसके बाद सभी फरार हो गए,वही चारो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू बरमाद करते हुए कार्यवाही की गई।