गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे प्रशासन भी चौकसी बरतता नजर आ रहा है। देश में 26 जनवरी को आतंकी हमले की चेतावनी को चलते सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी है। रेल विभाग द्वारा भी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा को लेकर चौकसी बरत रहा है, जिसके चलते ट्रेनों में जहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही स्टेशनों में भी हर संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध लगने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। तो वही डॉग स्कॉट हर यात्रियों के सामान की जांच में जुटा हुआ है। आरपीएफ थाना प्रभारी इरफान मंसूरी, और जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा क्या कहना हैं कि 26 जनवरी को लेकर रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा सुरक्षा को लेकर अपने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। स्टेशन पर हर आने जाने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। हर संदिग्ध पर रेलवे सुरक्षा बल नजर रखे हुए हैं। रेलवे पुलिस फोर्स यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी देती है
वही अन्य स्टेशनों में भी लगातार चौकसी बढ़ती जा रही है।