जबलपुर में मुख्यमंत्री के 25 जनवरी को नगर आगमन सहित 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के हाथों होने वाला ध्वजारोहण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी है। जिसको लेकर एक बैठक कंट्रोल रूम में की गई, जिसमें कलेक्टर सौरभ सुमन और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के पूर्व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, क्योंकि जबलपुर में 2 दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रवास रहेगा। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। वीआईपी आगमन के चलते ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज ग्वारीघाट में दो दिवसीय संगीतमय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें बतौर गायक कलाकार सोनू निगम और शान अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिसको सुनने 50 हजार दर्शक मौजूद होंगे, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए 12 प्लाटून, लगभग ढाई हजार का बल सुरक्षा के लिए लगाया गया है। एसपी ने बताया कि विशेष रूप से इस बार गैरिसन ग्राउंड में मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में 50 हजार लोग शामिल होंगे।