मेडिकल यूनिवर्सिटी में बीएससी के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बीएससी स्टूडेंट की मांग थी कि प्रबंधन उनकी परीक्षा कब आयोजित कर रहा है उन्हे जानकारी दे लेकिन मौके पर भारी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों को प्रबंधन का कोई भी जिम्मेवार जानकारी देने बाहर नहीं आया। प्रदर्शन कर रही छात्रा पूनम शर्मा ने बताया कि उसने २०२० में प्रवेश लिया था लेकिन अब २०२३ चल रहा है लेकिन उसका अभी तक प्रथम वर्ष का पेपर नहीं हुआ वही पूनम कहती है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी तीन वर्षो की परीक्षा एक साथ कैसे ले सकती है। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रबंधन उनकी समस्याओं को हल करने के बजाये उन्हे धमकाने का प्रयास कर रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों ने विद्यार्थियों से ज्ञापन लेते हुए उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।