जबलपुर के घमापुर थानान्र्तगत पुलिस ने एक गैरेज के पास उस समय रेड मारी जब यहां पर एक चौपहियां वाहन कट रहा था। मौके पर दबिश देते हुए पुलिस ने जब वहां मौजूद युवक से वाहन के संबंध में कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं दे सका जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर युवक को अभिरक्षा में लिया है, और पूछताछ की तो वह शीघ्र ही पुलिस को दस्तावेज लेकर आने की मियाद मांगकर चला गया लेकिन अभी तक युवक पुलिस को वाहन संबंधी कागजात और आरटीओ से वाहन काटने की इजाजत पेश नहीं कर सका है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घमापुर थाने में पदस्थ एसआई दिलीप मिश्रा ने बताया कि उन्हे क्राईम से खबर लगी थी कि काली मंदिर क्षेत्र में होटल अपना के पीछे स्थित एक गैराज में एक चौपहियां वाहन कट रहा है मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने उस जगह पर दबिश दी। तो मौके पर एक चौपहियां वाहन खुला पड़ा हुआ मिला जिसे काटा जा रहा था, पुलिस ने जब वाहन के संबंध में पूछा तो शिवम झा नामक युवक मिला और जब पुलिस ने उससे वाहन संबंधी दस्तावेज मांगे तो शिवम झा वाहन संबंधी कोई भी कागजात मौके पर नहीं दे सका जिसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन चोरी का होने के संदेह के चलते जप्त कर लिया और युवक शिवम झा को थाने लेकर पहुंची शिवम ने पूछताछ में एक दिन का समय मांगा है, ताकि वह पुलिस को वाहन संबंधी जरूरी दस्तावेज पुलिस को दिखा सके हालांकि शिवम अभी तक वाहन संबंधी कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया है और पुलिस युवक का इंतजार कर रही है।