जबलपुर के ग्वारीघाट थाना का आज मध्य भारत मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार से ग्वारीघाट को नर्मदा तीर्थ घोषित किया गया है वहीं नर्मदा के किनारे अवैध गतिविधियों का काम लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है ना कि ग्वारीघाट थाना प्रभारी वा उनके स्टाफ द्वारा इन अपराधियों पर किसी भी प्रकार की रोकथाम नहीं कर रही है आपको बता दें कि जिस प्रकार से ग्वारीघाट थाना के अंतर्गत जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है अवैध अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं इसके रोकथाम के लिए हम लोगों ने पहले भी थाने का घेराव किया था लेकिन थाने के द्वारा खानापूर्ति कर कार्रवाई का दिखावा किया जाता है आज हम लोगों ने थाने का घेराव किया पर कहीं भी मौके पर उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे अगर समय रहते इन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो हम एसपी और आईजी कार्यालय का भी घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे वही कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जो कल जबलपुर आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम भी ग्वारीघाट में रखा गया है अगर हमारी समय रहते अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो कल हम सीएम का काफिला भी गिरने से पीछे नहीं रहेंगे