जबलपुर के ब्योहरबाग ने एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 26 साल के युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात की है जब शादी समारोह में अचानक ही गोली चली जिसकी चपेट में राहुल पिल्ले नाम का युवक आ गया। घटना के बाद राहुल को निजी अस्पताल लाया गया जहां जांच के उपरांत डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता आईजी आफ़िस में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है घटना की जानकारी मिलते ही बेलबाग थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जांच में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि ब्योहरबाग के पास भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर शादी समारोह चल रहा था , उसी दौरान फायरिंग हुई और गोली रोहित पिल्ले को लगी , गोली लगते ही युवक वही पर गिर गया। जानकारी के मुताबिक गोली प्रदुम्मन सोनकर ने चलाई है। घटना के बाद तुरंत ही रोहित को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रोहित की मौत से परिवार ने में मातम छा गया है। मां का जहां रो-रोकर बुरा हाल है वही इस घटना से पिता बासु पिल्ले बेसुध हो गए है।
मृतक के चाचा पीएस पिल्ले ने बताया कि रोहित पिल्ले पुलिस लाइन में रहता था, उनके पिता पुलिस विभाग में पदस्थ है। मंगलवार की शाम करीब 9 बजे रोहित शादी समारोह में गया था करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि रोहित को गोली लग गई है जब तक हम लोग अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अभी कोई बताने को तैयार नही है कि कैसे उसे गोली लगी। फिलहाल बेलबाग थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।आरोपी प्रदुमन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है