जबलपुर के माढ़ोताल थानांतर्गत चुंगीनाका में मसाले की दुकान लगाने वाले छोटू पटेल के ऊपर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घँटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है,वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है,,
वही पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया की छोटू पटेल चुंगीनाका में मसाले की दुकान लगाता है,,वही कंल देर शाम बाइक सवार 2 युवकों ने छोटू पटेल को उसकी दुकान में गोली मार कर फरार हो गए थे,,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,वही घटना का सीसीटीवी फुटेज के जरिये पता चला की गोली चलाने वाले रोहित यादव और अनुज खटीक है,जहा पुलिस ने दबिश देते हुए अनुज को गिरफ्तार कर लिया वही रोहित यादव फरार है,,जहा अनुज ने बताया की धर्मेंद्र महाराज के कहने पर छोटू पटेल को उसने गोली मारी थी,,क्योंकि धर्मेंद्र का छोटू पटेल से विवाद था,वही पुलिस ने मास्टर माइंड धर्मन्द्र की भी गिरफ्तार किया है,,
जहा आरोपियों से पिस्टल और कारतूस जब्त किये गए है,वही फरार रोहित यादव की तलाश की जा रही है।