सड़क हादसे में आज फिर एक महिला की जान चली गई वही महिला का पति और उसकी 5 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिनका मेडिकल में इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए तिलवारा थाना पुलिस ने बताया कि हनुमानताल निवासी ओम प्रकाश साहू अपनी पत्नी कमला साहू और बच्ची अनन्या के साथ रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने चौकीताल जा रहे थे, हादसा उस समय घटित हुआ जब वे सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ओमप्रकाश और उनकी बेटी अनन्या दूर छिटक कर जा गिरे, लेकिन उनकी पत्नी कमला साहू चक्के की चपेट में आ गई। जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर तिलवारा पुलिस को लगी तो तिलवारा पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां उसने घायलों को मेडिकल अस्पताल भिजवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है