बाइक में हुई भिड़ंत के चलते वाहन में हुए नुकसान की भरपाई न करने पर दो युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिय। हमले में घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि लार्डगंज थाना अंतर्गत प्रत्यय केशरवानी अपनी बाइक से जा रहे थे ,तभी सामने से आ रहे बाइक सवार गौरव गुप्ता और अंशुल ठाकुर की बाइक से प्रत्यय केसरवानी की बाइक में भिड़ंत हो गई ,जिसमें गौरव गुप्ता की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, गौरव गुप्ता द्वारा अपनी बाइक में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रत्यय को कहा गया। जिस पर प्रत्यय ने टक्कर उनकी गलती के चलते होने की बात कही और नुकसान की भरपाई करने से मना कर दिया। जिस पर गुस्साए दोनों युवकों ने प्रत्यय गुप्ता पर चाकू निकालकर प्राणघातक हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना लार्डगंज थाना पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने घायल प्रत्यय केसरवानी को अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।चिकित्सकों के अनुसार प्रत्यय केसरवानी की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।