जबलपुर में थाना घमापुर अंतर्गत बुजुर्ग की मदद करने पर शातिर बदमाश ने महिला के पेट में चाकू मारकर फरार हो गया था। जिसे घमापुर पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर सोमवार की शाम जेल भेज दिया हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया ।करन चौधरी उर्फ चीना पिता आलोक चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी हनुमान टोरिया थाना घमापुर एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। जो वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित किए जा रहा है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, मारपीट आदि के 15 अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ जिला बदर भी किया गया। बहरहाल आरोपी में किसी भी प्रकार का सुधार न होने के कारण एनएसए की कार्रवाई भी की गई। जबलपुर के थाना घमापुर अंतर्गत देर रात एक महिला को बुजुर्ग को बचाना भारी पड़ गया था। दरअसल बुजुर्ग को बचाने महिला बीच-बचाव करने उतरी थी। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने महिला को पहले थप्पड़ मारा उसके बाद पेट में में चाकू मारकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने रीवा से आरोपी करण उर्फ चीना चौधरी, छोटू चौधरी,अजय उर्फ अज्जू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था वही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी द्वारा की जा रही लगातार अपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर एनएसए की कार्रवाई की।