जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र के एमईएस कालोनी में रहने वाली रेखा चौधरी को उसके पति,देवर और ससुर ने मिलकर बेहरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जहाँ पीड़ित महिला ने इसकी रिपोर्ट गोराबाजार थाने में दर्ज करवाई,वही इस मामले में थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया की रेखा चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी शादी दीपक चौधरी से 2016 में हुई थी,वही शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिये उसके साथ मारपीट करते आ रहे है,उसके बाद भी वह जबसे चुप थी लेकिन 6 तारीख को पति दीपक,देवर,और ससुर ने उसके साथ बेहरहमी से मारपीट की जिससे पूरे शरीर मे गंभीर चोटे आई है,जहा महिला की रिपोर्ट पर पति दीपक चौधरी,देवर,ससुर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए,कार्यवाही की जा रही है,पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है