जबलपुर में अपराधी बेलगाम हो चले हैं जो किसी भी आमजन पर प्राणघातक हमला करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं, ऐसा ही मामला एक बार फिर ओमती थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब एक युवक को अज्ञात युवकों ने मारपीट करते हुए चाकुओं से गोद दिया। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है, पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल युवक के परिजन ने बताया, कि कल दोपहर में उनका नाती संदेश आहूजा अपने दोस्त प्रशांत के साथ महर्षि स्कूल मार्ग पर जा रहे थे, तभी मार्ग पर पांच छह युवक आपस में विवाद कर रहे थे। अचानक से यह युवक संदेश से उलझ पड़े और उससे विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक ने अपने जेब में रखा चाकू निकाला और संदेश पर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। संदेश का दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और फिर मामले की जानकारी ओमती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संदेश को जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया जहां से उसे उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पीड़ित परिजन का कहना है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके नाती को युवकों द्वारा किस निर्ममता से मारा गया है। वही उम्र थी पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है