मैं रहम की भीख मांग रहा था, बार-बार बोल रहा था कि मुझे मत मारो मेरी कोई गलती नहीं है, इस के बावजूद भी दोनों ही युवक मुझे बेदर्दी से मारते रहे, मदद के लिए मैं यहां-वहां चिल्लाता रहा कि मेरी कोई गलती नही है , इस दौरान वंहा से एक पुलिस अधिकारी भी मोटरसाइकिल में सवार होकर निकले मैंने उनके सामने भी हाथ जोड़ा और मदद मांगी पर पुलिसकर्मी ने भी मेरी मदद नही की। यह घटना बताई है कपड़ा व्यापारी प्रत्यय केशरवानी ने।
काफी देर तक चला विवाद
जबलपुर के लार्डगंज में रहने वाले कपड़ा व्यापारी प्रत्यय केशरवानी सोमवार की रात जब अपनी दुकान बंद कर घर जा रहें थे तभी रास्ते में , लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत शंकर घि भंडार उसकी बाइक दो युवकों की बाइक से टकरा गई। घटना के बाद दोनों युवक बाइक से उतरे और गाड़ी की टूट -फूट के रुपए मांगे , इस पर कपड़ा व्यापारी ने कहा कि मेरी कोई ग़लती नही है इतना सुनते ही दोनों लड़कों ने चाकू और डंडा निकाला और प्रत्यय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यय रहम की भीख मांग रहा था पर दोनों ही आरोपी उस पर ताबड़तोड़ हमला कर रहें थे। इस बीच प्रत्यय वंहा मौजूद लोगों से मदद मांग रहा था पर किसी ने भी उसकी मदद नही की। प्रत्यय केसरवानी के साथ मारपीट करने बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं घटना का वीडियो अब सामने आया है जहां पर की 2 युवा कोने कपड़ा व्यापारी के साथ पहले तो चाकूबाजी की घटना हुई और फिर उसे लाठियों से मारा।
घटना सोमवार की है जब कपड़ा व्यापारी प्रत्यय केसरवानी , अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। बाइक में गौरव गुप्ता और अतुल ठाकुर बैठे हुए थे। टक्कर लगते ही दोनों युवक ने प्रत्येक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उससेबाइक की क्षति पूर्ति के लिए पैसे मांगे। प्रत्यय ने कहा कि इस दुर्घटना में मेरी भी बाइक खराब हुई है मैं पैसे क्यों दूं इतना सुनते ही गौरव गुप्ता और अर्जुन ठाकुर ने चाकू निकाली और उस के कमर में मार दी इतना ही नहीं लाठी से भी उस पर प्राणघातक हमला किया। बीच सड़क पर लोगों का हुजूम लगा था इतना ही नहीं उसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर एक पुलिस अधिकारी भी निकले परउन्होंने भी प्रत्यय की मदद नहीं की। प्रत्यय हाथ जोड़कर बता रहे थे कि मैंने कोई गलती नहीं की है इसके बावजूद भी यह लोग मुझे मार रहे हैं। बाइक में सवार पुलिसकर्मी भीयह क्या कर वहां से निकल गया कि मेरी ड्यूटी यहां पर नहीं है। पूरी घटना पा के लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुई है इसके अलावा स्थानीय लोगों ने कपड़ा व्यापारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया है।
सोशल मीडिया में वायरल को इस वीडियो के बाद थाना पुलिस ने कपड़ा व्यापारी प्रत्यय केसरवानी के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवक गौरव गुप्ता और अंशु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। वह इस मारपीट में प्रत्यय के गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज अभी निजी अस्पताल में जारी है। सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि कपड़ा व्यापारी प्रत्येक केसरवानी के साथ मारपीट करने वाले दोनों ही आरोपियों को , धारा 307 , के तहत गिरफ्तार कर लिया है इसके अलावा दोनों ही आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
बाइट प्रभात शुक्ला सीएसपी