क्राईम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 18 वर्षिय युवक सहित एक 17 वर्षिय किशोर को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। जिनके पास से चुराई हुई 2 एक्टीवा कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त की गयी है। सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड के पीछे द्वारका होटल के पास नीले रंग की एक्टीवा जिसका नम्बर एमपी 20 एसएम 9970 है, 2 लडके लिये खडे हैं, बहुत की कम कीमत मे बेचने की बात कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार खडे युवकों को पकडा गया, नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मोह. माजिद उम्र 18 वर्ष निवासी बाबा टोला एवं दूसरे ने उम्र 17 वर्ष बतायी, वाहन के सम्बंध में पूछताछ करने पर कब्जे में लिये हुये एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एमएम 9970 को 2 माह पहले मदनमहल चौक बसेरा बार के सामने से चुराना स्वीकार करते हुये एक और एक्टीवा 4 माह पूर्व थाना कोतवाली अंतर्गत विजय कटपीस की गली से चुराकर घर में छिपाकर रखना बताया, चुराई हुई घर पर छिपाकर रखी एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 3249 को भी जप्त करते हुये दोनों को गिरफ्तार कर आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है