जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र कटंगी में पीयूष ट्रेडर्स के मालिक को उनके द्वारा रखे गए कर्मचारी एजेंट ने 44 लाख रु की चपत लगा दी,,जहाँ व्यापारी को जब इस बात का पता चला तो उसने माढ़ोताल थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की उसकी होल सेल सीमेंट विक्रय करने की दुकान है जिसमे उसकी सीमेंट दमोह जिले के फुटकर व्यापारीयो को भी सप्लाई होती है वही रुपए की वसूली के लिए उसने जितेंद्र सोनी को रखा हुआ था,वही जितेंद्र सोनी के द्वारा सभी व्यापारीयो से वसूली करली गई, लेकिन उसके द्वारा फर्म में रुपए न जमा करके अपने पास रख लिए,वही जब जितेंद्र से रुपए की मांग की गई तो वह रकम वापस न करके धमकियां देने लगा,वही व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जितेंद्र सोनी की तलाश शुरू कर दी है।